चिंगराजपारा स्कूल में अतिरिक्त कमरे का निर्माण, मेयर और सभापति ने किया भूमिपूजन।

बिलासपुर-शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिंगराजपारा में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बन रहें चार लाख 71हजार की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन व वाला परिसर में वृक्षारोपण महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने किया ।
एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, पुष्पेन्द्र साहू, पार्षद , विष्णु यादव, उमेश चंद्र कुमार वार्ड पार्षद , रामप्रकाश साहू, इब्राहिम खान (अब्दुल भाई), साईं भास्कर, राजेंद्र यादव (लाला), व पूर्व पार्षद , संतोष साहू, अर्जुन सिंह,राजा व्यास, अनुराग दुबे, भरत जुरयानी, शोर सिंह, जोन कमिश्नर श्री प्रवीण शर्मा, , सहायक अभियंता एवं शाला प्राचार्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- रेल्वे ने 75 नर्सिंग स्टाफ का रहना खाना बंद…
Cresta Posts Box by CP