बिलासपुर- अंतिम दम तक सत्ता की खीर खा रहे पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह को सुर्खियों में रहना आता है। उम्रदराज दिग्विजय अभी पहले से ही कांग्रेस के लिए कोई न कोई बखेड़ा खड़ा करते रहते है।कांग्रेस का मौसम पहले ही खराब है ऊपर से दिग्विजय के 370 वाले चैट ने कोहराम मचा दिया । दिग्विजय ने अपना राजनीतिक रसूख पा लिया अब उनको कोई चिंता है ।अपने बयान से दिग्विजय किसका भला करना चाहते ये दिग्विजय अलावा उनके खास चहेते ही जानते है।दिग्विजय का ये बयान किसी के इशारे पर ही होगा वरना अभी इस तरह के बयान बाजी की जरूरत नही थी आम जनता महंगाई में मर रही है इन जैसे राजाओं को आम जनता की फिक्र नही है।राजा ऊपर की सोचता है गरीब की नही ।बीजेपी को को तो ऐसे कांग्रेसियों के बयान का इंतजार रहता।चुकी राजा का पेट भरा हुआ है इसलिए आम आदमी की चिंता करने इनकी शान के खिलाफ है। भूख मिटाने के लिए कांग्रेस में गए राजनीति की लेकिन खुश कभी नही रहे अब खीज निकाल रहे है।
