बिलासपुर,लोफंदी में शराब से हुए मामले में कई बाते सामने आई है , तीन दिन पहले देवांगन परिवार में खाने पीने साथ शराब पी गई ,गांव के कांग्रेस प्रत्याशी और सरपंच भी इसमें लिप्त थे , चुनाव लड़ने वाले कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ने कोटा में पकड़ाए शराब तस्कर अल्लू केशारवानी को चुनावी शराब का ऑडर दिया था, कोटर की शराब वहां के अध्यक्ष प्रत्याशी के करीबी नितिन जायसवाल ने शराब मंगाई थी जिसे बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा था, शराब से मौत पुलिस के पास के केवल दो सूचना थाने में आई है एक मौत सांप काटने से और दूसरे की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। अब तक सात लोगों की मौत हुई है जिसमें दो की सूचना पुलिस के पास आई है उसका भी पीएम रिपोर्ट में खुलास होगा। तीन लोगों की जो मौत हुई तो ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचना के अंत्येष्टि कर दी, एसपी राजनेश सिंह ने जिस डेड बॉडी को अन्त्येष्टि करने से रोका वो भी कॉग्रेसी नेता का भाई है , एसपी ने कहा कि पीएम केबाद आप को बाड़ी से दी जाएगी पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है, पुलिस और प्रशासन ने समय रहते सक्रियता दिखाई, और डेड बॉडी को पीएम के लिए भेजा , मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाई जिससे डेड बॉडी को पीएम के लिए रोका जा सका,
मामले को लेकर एसपी राजनेश सिंह ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है लोगो समझाया गया है पुलीस के सहयोग k भरोसा दिलाया गया , प्रशासन ने भी पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझाया है स्थिति नियंत्रण में है पुलीस नज़र रखे हुए है।