बिलासपुर, जहरीली शराब ने 9लोगो की जान ले ली महुआ शराब के सेवन से मौत हो गई, कोनी थाना क्षेत्र में अवैध महुआ का कारोबार कैसे हो रहा था , आबकारी को भी सूचना कैसे नहीं लगी ,लो फंदी के घटना ने शासन प्रशासन के कान खड़े कर दिए है एन स्थानीय चुनाव के बीच बड़ी घटना हो गई, सीएम के जाने के एक दिन बाद घटना घटी है, अच्छा हुआ कल सीएम का रोड शो शांति पूर्ण हो गया अन्यथा नया बवाल हो जाता , ग्रामीण महिलाओं ने अवैध शराब बिकने की शिकायत की है,नोट जाने जाने से बेल तरा विधानसभा का मामल गर्म हो गया है, कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिला गया कांग्रेस ने एक जांच टीम विधायक दिलीप लहरिया , अटल श्रीवास्तव, रश्मि सिंह के नेतृत्व में बनाई है। प्रशासन अभी जांच करेगा तब और स्थित सामने आएगी, लेकिन अभी कार्रवाई पुलिस प्रशासन दोनों के लिए घातक है क्योंकि वोटिंग अभी बाकी है।