भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में सांसद बृजमोहन ने संभाला मोर्चा, रोड शो और जनसभा कर जीत का दिलाया आशीर्वाद

बिलासपुर रायपुर, 7 फरवरी 2025: रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को अभनपुर, गोबरा नवापारा, आरंग, खरोरा और तिल्दा नेवरा में भव्य रोड शो एवं जनसभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।

नगर निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आयोजित इन कार्यक्रमों में अपार जनसमर्थन और उत्साह देखने को मिला।

जनता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के सफल नेतृत्व के बाद अब नगरीय निकायों में भी कमल खिलाना आवश्यक है, जिससे हर गांव, कस्बे और शहर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान, हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ पेयजल और ज़मीन का पट्टा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा की सरकार में कोई भी गरीब बेघर और बेरोजगार नहीं रहेगा। इसके साथ ही सभी माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह की सहायता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद अभनपुर अध्यक्ष प्रत्याशी श्री शिव नारायण बघेल, गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती ओमकुमारी साहू, आरंग नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ. संदीप जैन, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सुनीता अनिल सोनी, तिल्दा नेवरा नगर पालिकाअध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकला वर्मा समेत सभी भाजपा पार्षदों को जिताने की अपील की।

रोड शो और जनसभाओं में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक  इंद्र कुमार साहू, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री श्याम नारंग, श्री अशोक बजाज,  विजय गोयल सहित कई गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री अग्रवाल ने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया और कहा कि जनता का यह स्नेह और आशीर्वाद भाजपा की ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा को पूर्ण समर्थन देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,लोफंदी में शराब से हुए मामले में कई बाते सामने…
Cresta Posts Box by CP