जनता का प्यार मेरे साथ, जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा प्रमोद नायक वार्ड में दौरा।

जनसंर्पक के दौरान मतदाताओं का आर्शीवाद और प्यार मुझे मिल रहा हैं। बिलासपुर के विकास के लिए तत्पर रहूगा – प्रमोद नायक

बिलासपुर  काँग्रेस के महापौर पद प्रत्याशी प्रमोद नायक ने वार्ड नं. 24 राजेंद्र नगर वार्ड नं. 25 क्रांतिकुमार भारतीय नगर वार्ड नं. 26 अफाक उल्ला नगर वार्ड नं. 23 मदर टेरेसा नगर वार्ड नं. 31 गुरूघासीदास नगर वार्ड नं. 20 भक्त कंवरराम नगर वार्ड नं. 19 कस्तुरबा नगर वार्ड नं. 17 नेहरू नगर वार्ड नं. 16 विष्णु नगर सघम जनसंर्पक किया जनसंर्पक के दौरान पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व विधायक शैलेस पांण्डे ब्लाक अध्यक्ष एवं प्रभारी जावेद मेमन महामंत्री समीर अहमद प्रदेश सचिव पंकज सिंह पूर्व सभापति शेख नजरूदीन वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा युवा काग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी अखिलेस बाजपेय पार्षद प्रत्याशी संतोष ढिमर संतोषी रामा बघेल श्रीमती असगरी बेगम श्रीमती गीता सीताराम जायसवाल श्रीमती सीमा रीतेश श्रीमती रीना गंगवानी भरत कश्यप भास्कर यादव अमृता कश्यप साथीयों के साथ सामील रहें।

जन संपर्क के दौरान प्रमोद नायक जनता से सिधी बात चीत करते रहे लोगों ने अपनी समस्या और सुझाव बताए प्रमोद नायक ने कहाँ नगर निगम शहर सरकार हैं। जिस का प्रमुख काम आप की मुल भूत समस्या का समाधान करना हैं महापौर के रूप में मेरी प्राथर्मीकता मे सफाई हर गली का हर गली में सड़क नाली हर घर मे नल सड़केे चौड़ी एवं साफ सुथरी व्यवस्थी बाजार कोचिंग के छात्रों के लिए निःशुल्क वॉई फॉई की सुविधा होगी स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था रहेंगी।ं वायदे में कई घरों में प्रमोद नायक का आरती उतार कर स्वागत किया और बुर्जुगों ने आर्शीवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, भाजपा के पांच नंबर से पार्षद प्रत्याशी और वरिष्ठ…
Cresta Posts Box by CP