बिलासपुर, भाजपा के पांच नंबर से पार्षद प्रत्याशी और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश त्रिवेदी पार्टी के सक्रिय नेता है , भाजपा ने वार्ड क्रमांक पांच से प्रत्याशी बनाया है विष्णुदेव सायर ने राजेश त्रिवेदी समेत सभी दस पार्षद को जिताने की अपील की है सीएम साय ने राजेश त्रिवेदी समेत सभी पार्षदों का नाम लिया और जनता से कमल छाप में वोट डालने की अपील करते हुए कहा आप कमल छाप पर वोट डाले बाकी विकास की जिम्मेदारी हमारी है, अरुण साव, धरमलाल कौशिक और पार्षद आपका काम करेंगे , कांग्रेस को दो बार मजा चखा चुके हो , अब फिर सबक सिखाना है राजेश त्रिवेदी ने कहा कि मैने हमारे वार्ड के निवासियों के लिए नजूल में पट्टा और मकान देने की माँग की थी जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया और मंच से घोषणा भी कर दी चुनाव के बाद सरकार उस पर अमल करेगी हमारा मेयर भी बनेगा और सभापति भी और नगर निगम में कमल की सरकार बनेगी।