बिलासपुर, तिफरा से शुरू हुए सीएम साय रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता में जोरदार उत्साह दिखा पूरे शहर में जगह जागर कार्यकर्ता ने स्वागत किया फूल बरसाए और सरकार पर भरोसा जताया। रोड शो में सीएम साय, डिप्टी सीएम साव, अमर अग्रवाल भूपेंदु सवन्नी, धरम लाल कौशिक, तोखन साहू समेत जिले के पदाधिकारी मौजूद थे ,जगह जगह स्टेज बना कर कार्यकर्ता सीएम के स्वागत के लिए खड़े रहे देर शाम इंतजार करते दिखे महिलाओं में भी उत्साह दिखा, सीएम साय के नेतृत्व में सब एकजुट नज़र आए , सीधे सरल सीएम के रोड शो में लोग स्वागत के लिए आगे आए । सीएम के रोड रोड शो से भाजपा के पक्ष में जोरदार माहौल बना सरकार के वादे से लोगों का भरोसा दिखा है, सीएम का रोड शो का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता शाम से ही जगह जगह एकत्र हो गए थे साय के साथ मोदी की गारंटी पर भी लोगों ने भरोसा जताया।