रेत माफिया ,कोल माफिया भूमाफिया,सक्रिय,मनीष।

बिलासपुर-आगामी 13 14 एवं 16 17 जून तक की कार्यक्रमों को संपन्न करने की योजना बनाने हेतु भाजपा दक्षिण मंडल पदाधिकारी मंडल में निवासरत प्रदेश जिला के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष महामंत्री की बैठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व महापौर किशोर राय एवं मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल के उपस्थिति संपन्न हु। जिला उपाध्यक्ष किशोर राय जी ने कहा कि प्रदेश में 17 जून को छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं सरकार ने ढाई वर्षो के कार्यकाल में रेत माफिया शराब माफिया कोल माफिया भू माफिया सक्रिय रुप से काम कर रहे हैं सरकार पर इनका ना कोई अंकुश और ना कोई लगाम है सरकार के संरक्षण में पनप रहे अवैध काम धंधा से गांव से लेकर शहर तक आतंक का वातावरण भय का वातावरण बना हुआ है कांग्रेस सरकार की आज तक ढाई साल की विफलताओं झूठे वादों को जनता भली-भांति समझ चुकी है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद अभियान चलाएगी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के वायदा खिलाफी को उजागर करने हेतु घर घर पहुंच संवाद अभियान के लिए बैठक में मनीष अग्रवाल ने कहा कि ढाई वर्षो में ही छत्तीसगढ़ भूपेश कांग्रेस सरकार के क्रियाकलाप शासन प्रशासन की नीति आंकड़ों का खेल जनता के सामने उजागर हो गया है अब तो लोग कहने लगे हैं हमने आइसक्रीम के चक्कर में चुना खा लिया सत्ता में आने के पूर्व कांग्रेसका घोषणा पत्र लोक लुभावने वायदे जो किए थे सत्ता में आने के बाद वह वायदों को डस्टबिन में डाल दिया शराबबंदी बेरोजगारी भत्ता युवाओं को रोजगार किसानों के साथ जो लुभावने वायदे किए आज तक पूरे नहीं हुए। जनता के बीच कांग्रेसी सरकार की विफलता भूपेश सरकार का वायदा याद दिलाने हेतु 14 एवं 15 जून को भाजपा मंडल के शक्ति केंद्र वालों के अंतर्गत 16 एवं 17 जून को मोर्चा प्रकोष्ठ के द्वारा वादाखिलाफी जनसंवाद अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में सरकार की नाकामियों को जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आम जनों तक पहुंचाएंगे एवं जनता से सरकार कि क्या उपलब्धि और क्या विफलता है इस पर संवाद भाजपा के पदाधिकारी एवं नेताओं के द्वारा जनता के बीच घर घर जाकर किया जावेग, उक्त कार्यक्रम की संरचना हेतु भाजपा दक्षिण मंडल में 14 जून सोमवार को वार्ड क्रमांक 15 के शक्ति केंद्र में पूर्व मंत्री श्रीमान अमर अग्रवाल केआथित्य में अभियान की शुरुआत की जाएगी ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के बीच घर-घर जाकर संवाद अभियान के लिए जिम्मेदारी पदाधिकारियों के बीच तय की गई बैठक में धीरेंद्र केसरवानी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जयश्री चौकसे।उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- पेट्रोल, डीज़ल, गैस ,तेल सहित महंगाई के खिलाफ कांग्रेस…
Cresta Posts Box by CP