बिलासपुर- पेट्रोल, डीज़ल, गैस ,तेल सहित महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला आम आदमी के मुद्दे को लेकर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर धरना दिया।महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजरुदीन ,नरेन्द्र बोलर सहित सभी पार्षद ने नगर निगम पेट्रोल पम्प के सामने धरना केंद्र की महंगाई विरोधी नीति का विरोध किया ।महापौर रामशरण यादव ने कहा कि पेट्रोल डीजल,गैस और तेल की कीमतों में वृद्धि से गरीब और आम आदमी परेशान है आर्थिक स्थिति पहले ही कोरोना लॉक डाउन के कारण बिगड़ी हुई है ,केंद्र की नीति के कारण गरीब आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है।सभापति शेख नजरुदीन ने कहा कि वे सरकार उद्योगतियो की सरकार है इसको आम आदमी से लेना देना नही है कांग्रेस आम आदमी और गरीबो के साथ है उनकी मदद करते रहेंगे।
