बिलासपुर- जिला प्रशासन के प्रयास और लोगो के सहयोग से कोरोना में कमी आई है इसी को देखते हुए कलेक्टर साराँश मित्तर ने आठ बजे तक बाजार अनलॉक किया है। रविवार को कंप्लीट लॉक डाउन जारी रहेगा। सभा ,रैली,स्कूल कालेज ,सिनेमा अभी बंद रहेंगे । ब्लॉक स्तर पर 20 से 30 बैड के कोविड सेंटर खुलने जिल्रे में कोरोना मरीजो को बड़ी राहत जिला प्रशासन ने दी है इनके चलते कोरोना के मरीजो की संख्या में कमिआई है।जिला प्रशासन ये काम आम आदमी को राहत देने खासकर ग्रामीण इलाके में कोरोना को रोकने अहम भूमिका निभाई है कम संसाधन में जिला प्रशासन ने त्वरित और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का काम किया है। कलेक्टर साराँश मित्तर ने कहा कि दूसरी लहर कमजोर हुई है दुकानों का समय दो घंटे बढ़ाया गया है लेकिन कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा।

