बिलासपुर-नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में बिलासपुर पुलिस ने थाना तखतपुर के ग्राम खपरी में 9 क्विंटल से अधिक (कीमत लगभग 1 करोड़) गांजा जप्त किया है. मुख्य आरोपी मोपका निवासी हरीश साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. स्विफ्ट कार में कोविड इमरजेंसी ड्यूटी लिख कर करता था तस्करी.हरीश पूछताछ में अहम सुराग मिल सकते है ,लंबे समय से इस काम मे हरीश सक्रिय है ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाई।
