एसीबी की गिरफ्त में पटवारी और सहायक lएक लाख की रिश्वत लेते दोनों पकड़ाए।सीमांकन के बदले मांगी थी ₹ 500000(पांच लाख) की रिश्वत ।मुंगेली जिले की घटना एसीबी की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही ।
बिलासपुर, प्रार्थी वैभव सोनी ग्राम रामगढ़ के पिता शेखर सोनी के नाम की कृषि जमीन ग्राम रामगढ़ जिला मुंगेली में स्थित है जिसमें से लगभग 12 खसरा की कुल लगभग 26 एकड़ जमीन का सीमांकन करने के एवज में अनावेदक गण मुंगेली आर आई नरेश साहू और पटवारी सुशील जायसवाल द्वारा ₹500000(पांच लाख) रिश्वत की मांग की गई थी प्रार्थी द्वारा एसीबी बिलासपुर में दिनांक 19.11.24 को रिश्वत मांग की शिकायत करने पर सत्यापन कराये जाने पर शिकायत सही पाई गई ।सत्यापन के दौरान अनावेदक पटवारी द्वारा ₹400000(चार लाख) लेने हेतु समिति दी गई थी जो अनावेदक पटवारी सुशील जायसवाल के पास प्रार्थी को रिश्वती रकम एक लाख रुपए दिए जाने हेतु आज दिनांक 30.1.25 को भेजने पर पटवारी जायसवाल द्वारा रिश्वती रकम को अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को देने हेतु कहे जाने पर प्रार्थी द्वारा रकम गुलाब दास मानिकपुरी को पटवारी कार्यालय मुंगेली में दिए जाने पर एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा गुलाब दास और आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल को पकड़ लिया गया ।गुलाब दास मानिकपुरी से रिश्वती रकम एक लाख रुपए को बरामद कर लिया गया है ।आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के विरुद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है ।प्रकरण में अन्य एक संदेही आर.आई. नरेश साहू की भूमिका की जांच की जा रही है।