बिलासपुर, कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी एल पदमजा पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया निर्वाचन कांग्रेस की की आपत्ति खारिज कर दी लेकिन इधर एल पदमजा भाजपा की महापौर पप्रत्याशी कहती है कि 1995 में जाति प्रमाण पत्र बना है , प्रत्याशी के पति अशोक विधानी कहते है 2005 में स्थाई जाति प्रमाण पत्र बना, अब पता नहीं कौन सच बोल रहा है लेकिन इससे भाजपा की फजीहत हो रही है उसके प्रत्याशी और पति को ठीक से नहीं पता कि उनका जाति प्रमाण पत्र कब बना , बीजेपी पहली बार जाति मामले में प्रत्याशी को लेकर विवादों में है अजीत जोगी पर भाजपा उंगली उठाते रही है लेकिन अब उनके प्रत्याशी जाति प्रमाण पत्र के बनने पर अलग अलग जवाब दे रहे है । देश की सबसे बड़ी पार्टी के प्रत्याशी के जाति मामले विवादित होने से , बीजेपी की किरकिरी हो रही है, कॉन्ग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि जब परिवार के लोग सामान्य तो एल पदमजा कैसे ओबीसी हो गई , मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।