बिलासपुर, भाजपा पार्षद अपने नामांकन के दिन लोगो को लेकर गया था, दो रुपया पर आदमी तय हुआ था ,साथ ही सबको भर पेट नाश्ता कराने का बात हुआ था , लेकिन नामांकन भरने के भाजपा पार्षद गायब हो गया , भरपेट नाश्ता की बात हुई थी लेकिन , पार्षद दो दो समोसा भिजवा कर गायब हो गया ,दो दिन से सभी पीड़ित लोग पार्षद प्रत्याशी को खोज रहे है ,एक पीड़ित महिला बोली , ईखर् शिकायत कलेक्टर ले करबो, एक झन मजदूरी छोड़ के आई महिला बोली ,चुनावत बाबू करा शिकायत करेंगे। एक बोला भाजपा विधायक और सीएम से शिकायत करेंगे कि उनका प्रत्याशी ठग के गायब हों गया , नाश्ता भी पूरा नहीं कराया न दो सौ रुपए दिए।