बिलासपुर, वार्ड के बाहर से पार्षद का टिकट देने पर पूर्व पार्षद जिला अध्यक्ष से भीड़ गए , बैठक के दौरान वार्ड के कांग्रेसी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विजय पांडे पर आरोप लगाया , ओबीसी के हीरा यादव को विजय पांडे ने टिकट दिया है ,जो वार्ड के निवासी नहीं है इससे पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेई भड़क गए , प्रमोद नायक के लिए बुलाई गई बैठक में विजय पांडे पर आरोप लगाया, काफी देर तक सुनने केबाद विजय पांडे भी भड़क गए , कहा कि वहां प्रत्याशी नहीं था , तब कहां थे इतने जोर से विजय पांडे भड़के कि हाल गूंज गया , विवाद बढ़ता देख कुछ कांग्रेसी पूर्व पार्षद अखिलेश को पकड़ कर बाहर ले गया अनाथ मारपीट के नौबत आ गई थी, पूर्व पार्षद ने जल्दबाजी में बी फार्म जमा करने पर भी आपत्ति की, शालीनता से बातचीत के बजाय कॉन्ग्रेस की बैठक में आदतन रवैया नज़र आया ।