आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल ने उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस । गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं भारत माता और भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ । उसके पश्चात विशिष्ट अतिथि बंशीलाल गौराहा , ब्रजेश शास्त्री और उधोराम प्रजापति की उपस्थिति में राष्ट्र ध्वज फहराया गया और राष्ट्र गान हुआ । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आधार शिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के छात्रों की अगुआई में सभी हाउस के छात्रों द्वारा परेड के साथ तिरंगे को सलामी दी गयी । इसी के साथ ही वाइस प्रिंसिपल जोशी जोश के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का शपथ ग्रहण किया गया और अतिथियों का स्वागत लघु पौध द्वारा किया गया । विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र का सही अर्थ बताते हुए प्रत्येक भारतीय के अधिकारों और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया ।
विद्यालय की छठवीं और सातवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी गई । विद्यालय के किंडर के नन्हें छात्रों ने भी भरपूर उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दी । प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने गणतंत्र के प्रति अपनी आस्था को कागज़ पर उकेरते हुए विभिन्न कलाकृतियों में स्वप्निल रंग भरकर अपनी भावनाओं को जीवंत किया ।
पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा – क्विज शो । जिसमें भारत की पहचान और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछकर विद्यार्थियों की बुद्धिमता को परखने का प्रयास किया गया । क्विज शो में सभी हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और संविधान से संबंधित सभी सवालों का सटीक जवाब दिया । ट्रेजर हंट गेम का भी विद्यार्थियों ने भरपूर लुफ्त उठाया ।
विद्यालय के अन्य छात्र -छात्राओं द्वारा देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली सांस्कृतिक झाँकियों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गयी ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव सपोर्टिंग स्टाफ़ के सभी कर्मचारियों प्रशंसा करते हुए उनके अथक परिश्रम के लिए सम्मानित किया । न्यू सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मौलिक अधिकारों पर पर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई ।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व ब्राह्मण समाज के पुरोधा बंशीलाल गौरहा ने अपने जीवन के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया ।
विशिष्ट अतिथि ब्रजेश शास्त्री ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उनकी शैक्षिक प्रगति हेतु मार्गदर्शन दिया । ‘संगत से गुन आत है संगत से गुन जात’ की उक्ति के साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी संगति और अच्छे आचरण के लिए प्रेरित किया ।
गायत्री पीठ और सामाजिक कार्यकर्ता उधोराम प्रजापति ने भारत माता के जय घोष के साथ अपने वक्तव्य का आरम्भ किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी ।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर श्री s k janaswamy तथा प्रिंसिपल जी आर मधुलिका ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। छात्रा निकिता मिंज ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।