बिलासपुर जिले में 66490 घरो में जलजीवन मिशन के कनेक्शन लंबित, 154 पानी टंकीयों में जल भराव नहीं हो रहा है, दिसम्बर 2024 तक लक्ष्य कैसे पूरा होगा -अटल श्रीवास्तव
कोटा विधानसभा के अंतर्गत विधायक की मांग पर सिलपहरी ऐनीकट एवं अरपा उद्गम स्थल के विकास हेतु राशि क्रमशः 388.15 लाख एवं 788.47 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली
बिलासपुर 17.12.2024- विधानसभा में विधायक अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर केंवची मार्ग निर्माण एवं जल जीवन मिशन के तहत बिलासपुर जिले के जल आपुर्ति, नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर प्रश्न किया
विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग से प्रश्न कर यह जानना चाहा कि बिलासपुर-जबलपुर हाईवे निर्माण में रतनपुर से केंवची तक के निर्माण किस निर्माण एजेंसी/फर्म/ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है? कार्य कि राशि कार्य की लम्बाई और कार्य की समयावधि कब तक है उक्त निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी एवं मुरूम की खुदाई हेतु खनिज विभाग द्वारा कौन से स्थल खसरा नम्बर, रकबा, अवधि एवं मात्रा के उपयोग की अनुमति प्रदान की गई है। उत्खनन भूमि निजी है या शासकीय, 25/11/2024 तक कितनी मात्रा में मिट्टी एवं मुरूम की रायल्टी जमा की गई है।
उत्तर देते हुए उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री अरूण साय ने बताया कि केंवची रतनपुर का कार्य दो निर्माण एजेंसियों को दिया गया है। मेसर्स सत्या बिल्डर्स कोलकाता, मेसर्स शांति इंजीकॉन प्रा.लि.कोरबा कार्य की लम्बाई 77.938 कि.मी. लागत 51142.00 लाख समयावधी 31.03.2022 मिट्टी और मुरूम निजी भूमि से ली जा रही है जिसकी अनुमति जीपीएम जिला एवं बिलासपुर जिला के खनिज विभाग से ली गई है।
जल जीवन मीशन अंतर्गत बिलासपुर जिले में जल आपूर्ति संबंधित प्रश्न-
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री से यह जानना चाहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कितनी पानी टंकी का निर्माण एवं कितने घरो में जल आपूर्ति करने का लक्ष्य है? लक्ष्य कब तक पूर्ण किया जाना निर्धारित है? दिनांक 25.11.2024 तक कितनी पानी टंकी का निर्माण हो चुका है? कितना प्रगतीरत है और कितना शेष है? कितने घरो में नल कनेक्शन किया जा चुका है और कितना शेष है? निर्मित पानी टंकियो में जल भराव का कार्य कितने में हो रहा है और कितने में नहीं हो रहा और नही हो रहा है तो कारण क्या है? क्या जिले के विकासखण्ड एवं ग्राम वार जानकारी मंत्री महोदय देंगे?
उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री अरूण साव ने जवाब देते हुए बताया कि 553 पानी टंकी निर्माण 246673 घरो में जल आपूर्ति करने का जिले में लक्ष्य है, दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। 25/11/2024 की स्थिति में 330 टंकी निर्मित हो चुकी है, 208 प्रगतीरत, 15 अप्रारंभ है। 180183 घरो में नल कनेशन किया जा चुका है 66490 घरो में कनेक्शन शेष है। 176 पानी टंकी जल भराव कार्य सफलतापूर्वक हो रहा है, 154 पानी टंकीयों में जल भराव नहीं हो रहा है।
बिलासपुर जिले में विभाग अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण को लेकर प्रश्न-
विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रश्न के द्वारा उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री से यह जानना चाहा कि बिलासपुर जिले में 5 वर्षो में कितने आवेदन प्राप्त हुए? कितने आवेदन कर्ताओ को किस-किस पद पर नियुक्ति प्रदान की गई और 25.11.2024 तक कितने आवेदन कर्ताओ की नियुक्ति लंबित है? लंबित नियुक्ति कब तक प्रदान की जायेगी?
उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने जवाब देते हुए बताया कि बिलासपुर, कोटा, तखतपुर, रतनपुर, बोदरी, बिल्हा एवं मल्हार सहित कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए, कुल 23 पदो अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई, बिलासपुर 15, कोटा-3, बोदरी-1, बिल्हा-3, मल्हार-1 25/11/2024 तक 37 अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण पद उपलब्ध न होने के कारण लंबित है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के मांग पर कोटा के अंतर्गत लिलपहरी ऐनीकट के निर्माण हेतु 388.15 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति अनुपुरक बजट के दौरान जारी हुई। कोटा विधानसभा के अंतर्गत अरपा उद्गम स्थल का विकास एवं जलकुण्ड निर्माण हेतु 788.47 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।