कोटा नगर पंचायत में विधायक अटल श्रीवास्तव ने 50 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया
मानिकपुरी समाज, बिंझवार समाज एवं रजक समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया।
बिलासपुर,कोटा 14.12.2024 विधायक अटल श्रीवास्तव कोटा नगर के प्रवास पर रहे, विधायक अटल श्रीवास्तव ने ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों के उपस्थिति में कोटा नगर पंचायत के दस वार्डो में लगभग 60 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। वार्ड नं. 08 सीसी रोड निर्माण, तालाब के सामने मंच निर्माण, वार्ड नम्बर 07 शेड निर्माण, वार्ड नं. 11 सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड नं. 06 फिंरगीपारा में सीसी रोड, रामभरोसे मंदिर में शेड निर्माण, वार्ड नं. 05 सामुदायिक भवन निर्माण, यादव मोहल्ला में आंगनबाड़़ी भवन मरम्मत, वार्ड नं. 03 शेड निर्माण, वार्ड नं. 01 में शेड निर्माण, वार्ड नं. 13 सामुदायिक भवन एवं शेड निर्माण, वार्ड नं. 14 सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम में शेड निर्माण, वार्ड नं. 10 डभरापारा में आहाता निर्माण, ग्राम पंचायत चंगोरी लखोदना में सामुदायिक भवन एवं पानी टंकी का लोकापर्ण। ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित ने विधायक अटल श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया की नगर पंचायत सभी वार्डो की जनहित की समस्या को लेकर सक्रिय रहते है और पार्षदो एवं कार्यकर्ताओ के अनुशंसा पर विकास कार्य हेतु राशि उपलब्ध करा रहे है।
इस अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि विकास कार्य रूकेंगे नहीं नगर पंचायत का विकास सतत् चलता रहेगा। विकास कार्यो के भूमि पूजन एवं लोकापर्ण से जनता उत्साहित सभी वार्डो में बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष गुप्ता, सुरेश सिंह चौहान, फागूराम , राजू सिदार, के आर साहू, रामफल बिंछवार, बीना मसीह, अरूण त्रिवेदी, फूलचंद अग्रहरि, यूपीटर देवेंन्द्र कौशिक, शैलेष गुप्ता बबलू अहिरवार, दिलीप श्रीवास, धनसिंह, मधू पाण्डेय, अश्विनी टोडर, भरत पटेल, अशोक अनंत अली कश्यप, आक्रोश त्रिवेदी हरिश नामदेव, अंकुर वैष्णव, आनंद मिश्रा, प्रकाश जायसवाल, सोनी मानिकपुरी, जयराज सिंह, संजू सिंह चौहान, कुसुम सोनी, संतोष बघेल, चिंताराम, सहदेव, पावक सिंह, चोलाराम, पंचराम साहू, विनीता साहू, मानिकपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष, रजक समाज के संभाग अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सहित समाज के लोग एवं क्षेत्रवासी शामिल रहे।