साउथ इस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर कांग्रेस के केन्द्रिय पदाधिकारियों ने जीत के बाद विधायक अटल श्रीवास्तव से सौजन्य भेंट किया।
बिलासपुर – एस ई सी आर जोन बिलासपुर में यूनियन को मान्यता प्राप्त के चुनाव में विजयी होने के पश्चात साउथ ईस्ट रेल्वे मजदूर कांग्रेस के केन्द्रिय पदाधिकारी कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की। विधायक अटल श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए सबका मुंह मिठा कराया और चुनाव की चर्चा हुई मुलाकात के दौरान पुरे देश के सभी जोनों में आए परिणाम को लेकर चर्चा हुई लगभग सभी जगह मजदूर कांग्रेस को सफलता मिली है।
मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से केन्द्रिय पदाधिकारी आर के धर विजय अग्निहोत्री, बी.कृष्णा कुमार, डी.के.स्वाईन, एम.डब्ल्यू इस्लाम, बी.के. मोहन्ती, गिरीश नायक, वी अनंत रमण, अरूण शर्मा, जोनल प्रवक्ता गोपी राव शामिल रहे। इस अवसर पर रेल्वे क्षेत्र के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष आसिफ खान, रिजवान खान, सतीश यादव उपस्थित रहे।