आदिवासी दिव्यांग छात्रा की , कर्मशाला में मौत , परिजनों ने बताया संदिग्ध, सर्व आदिवासी समाज के युवा अध्यक्ष सुभाष ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

*एक होनहार बेटी का जाना बेहद दुःखद*

बिलासपुर में आश्रय दत्त कर्मशाला में कोरबा जिले से पढ़ने आई एक होनहार दिव्याग छात्रा कु प्रिया राज का सदिग्ध परिस्थितियों में मौत बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की बात को लेकर परिवार जनों ने आशंका आपत्ति जताई एवं हमारे से संपर्क किये जिससे संगठन द्वारा संज्ञान लेकर उक्त प्रकरण कार्रवाई करते हुए हमने बिलासपुर एसपी और  सिम्स हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट व समाज कल्याण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर से संपर्क कर उक्त प्रकरण पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से बात कर मृतक के पोस्ट मार्डम की वीडियो ग्राफी व डॉक्टरों की टीम से वह घटनास्थल का फोरेंसिक एक्सपर्ट वह आश्रम के सीसीटीवी कैमरे एवं सभी छात्रा के सहेलियों से कड़ाई से पूछताछ कर कार्रवाई कर पीड़ित छात्रा के संदिग्ध मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए संगठन भिड़ा हुआ है । घटनास्थल को देखने पर मामला संदिग्ध ही जान पड़ा जहाँ गिरने की बात हो रही है उस बिल्डिंग की ऊँचाई 25 फिट से ऊपर है उक्त जगह से गिरने के बाद में उस जगह में कही बी खून के चिन्ह नही दिखे व प्रत्यक्षदर्शी लोक गोलमोल जवाब दे रहे थे संबंधित क्षेत्र के T I घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करते रहे वह जल्द निष्पक्षता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*तलापारा कादिर के घर के पास स्थित सार्वजनिक स्थान पर…
Cresta Posts Box by CP