बिलासपुर, सरकार के एक साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा हमारी सरकार ने जो कहा वो मोदी की गारंटी और हमारा संकल्प दोनों हमारी पार्टी ने पूरा किया शपथ लेते ही हमारी सरकार ने आठ लाख आवास केलिए पहली किश्त जारी की, मोदी की गारंटी ने किसानों को दो साल का बकाया भुगतान किया जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने नहीं किया ,महतारी वंदन की 70लाख माता को दस किश्त दी है ,सीएम पोर्टल के माध्यम कोई भी हमारे काम काज देख सकता है , गांव और शहरों के अवरुद्ध विकास को आगे बढ़ाने का काम शुरू किया है जो रोजगार शिक्षा के लिए आई टी जब बनाने का काम शुरू किया है मेडिकल कालेज , हॉस्पिटल के अपडेट करने का काम हमारी सरकार कर रही है, हमारे काम से लोगो में भरोसा जगा है , हमने वादा किया विकसित छत्तीसगढ़ का उस दिशा में हम काम कर रहे है, नक्सली पीछे हटे है 213नक्सली अब तक मारे जा चुके है,किसानों के नगद राशि केलिए धान खरीदी की व्यवस्था हमारी सरकार ने की है , जनता हमारे साथ हमारी बातों पर भरोसा कर रही है, लोक सभा विधानसभा, रायपुर दक्षिण में जीत दर्ज की नगरी निकाय में भी जीत का सिलसिला जारी रहेगी।