तालापारा में चल रहा था जुआ, हो गई मुखबिरी, सात अंदर, जुआरी ने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाया, 16हजार जप्त।

*तलापारा कादिर के घर के पास स्थित सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूध्द की गई कार्यवाही**

*कुल 07 जुआडियान रूपियो का हार जीत का दाव लगाकर तास के पत्तो से कट पत्ती जुआ खेलते पकडे गये ।**

*ताशपत्ती व नगदी रकम 16,100 रूपये जप्त**

*नाम आरोपी गण**

01. शेख जुनैद पिता शेख शहबुद्दीन उम्र 23 साल नि० अनुरागी मस्जिद तालापारा

02. इशाद अहमद पिता नियाज अहमद उम्र 28 साल नि0 फैजनगर तालापारा

03. नसीम अली पिता पीर अली उम्र 32 साल नि० तैबा चौक तालापारा

04. इम्तियाज करैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 40 साल नि० तालापारा

05. सरफराज कुरैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 28 साल नि० तालापारा

06. मोहम्मद शमी उल पिता मोहम्मद आफताब आलम उम्र 40 साल नि0 खानबाड़ी तालापारा

07. गुड्डू कुरैशी पिता नजीन कुरैशी उम्र 48 साल नि० तालापारा

बिलासपुर  सूचना प्राप्त हुई कि तालापारा में नाहिद के मकान के पास सार्वजनिक स्थान पर कुल व्यक्ति जुआ खुल रहे है। उक्त सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा सूचना स्थन पर रेडकार्यवाही की गई। कुल 07 आरोपीगण सार्वजनिक स्थान पर ता के 52 पत्तो से रूपियो का हार जीत का दाव लगाकर कट पत्ती जुआ खेलते पाये गये। जुआ फड़ से नगदी रकम 16,100 रूपये नगदी तथा ताशपत्ती जप्त कर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोन में मजदूर कांग्रेस की जीत…
Cresta Posts Box by CP