भाजपा का एक साल अपराधगढ़, कांग्रेस निकलेगी विरोध रैली


बिलासपुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा छत्तीसगढ़ की साय सरकार की असफलता की एक वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
दोपहर 12.00 बजे सभी कांग्रेस जन कांग्रेसभवन में एकत्रित होंगे पश्चात नारे के साथ नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ने बताया कि साय सरकार की एक वर्ष छत्तीसगढ़ की जनता के अनुकूल न होकर प्रतिकूल रहा , भाजपा ने जनता के साथ जो वादे किए ,पर छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बनकर रह गया ,कवर्धा,बलौदा बाजार, सूरजपुर इसके उदाहरण है, शांत छत्तीसगढ़ अशांत में तब्दील हो गया, चाकूबाजी,मर्डर, लुटपाट , डाका आम घटनाएं हो गई है ,किसान आज धान की बिक्री को लेकर परेशान और चिंतित है ,युवा ,मजदूर ,महिला ,दलित, अनुसूचित जन जाति ,सहित सभी वर्ग सुशासन बाबू के कुशासन से परेशान है ,जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विरोध -प्रदर्शन किया जाएगा।
सभी कांग्रेसजन सादर आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर ,छत्तीसगढ़ राज्य सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक सुनील तिवारी…
Cresta Posts Box by CP