बिलासपुर संभाग के एक मात्र सैनिक स्कूल आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर आनन्द मेलाका आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मे मुख्य अतिथि के रूप में रूमाना खान, डॉ.मनीष श्रीवास्तव एवं महिला कांग्रेस से सीमा घृतश,सीमा पांडेय ,नितेश मंदवाड , श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती कविता जानास्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम छात्रो द्वारा करवाया गया। मंच संचालन का भार अन्नया दास और अनामिका उपाध्याय ने संभाला। बच्चों ने टॉक शो मे भाग लिया एवं विवेक गुप्ता सर एक बहुत ही सुरीला गीत गाकर समां बांध दिया।पिछले वर्ष तक इस आनन्द मेला में विद्यालय के छात्रो
- द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों , पेय पदार्थो और कौशलों आधारित खेलों का स्टॉल लगाते थे, लेकिन इस वर्ष कार्यक्रम मे थोड़ा बदलाव किया गया जिसमें छात्र ग्राहक बनकर शिक्षकों द्वारा बनाए गए पकवानों का लुत्फ उठा रहे थे विद्यालय के शिक्षकों ने स्टॉल लगाया और चॉक -डस्टर को दरकिनार कर आज अपने बच्चों के लिए दुकानदारी संभाली। जिससे छात्र अपने अभिभावकों और मित्रों के साथ आनन्द मेले का स्वतन्त्र रूप से आनंद लिया। इस मेला में खाने पीने की चीजे भेल, गोल – गप्पे, स्प्राउट चाट, स्वीट कार्न, मुंगोडी, पापड़ी चाट, सेंडविच, हेल्दी चोको लड्डू व केक और तरल पेय पदार्थ वाले सामानों में चॉय, कॉफी, शरबत, जूस और लस्सी आदि के स्टॉल थे। बच्चों की रुचि खाने पीने के साथ खेल में भी होती हैं । इसलिए इनके मनोरंजन के लिए रिंग थ्रो , बॉल थ्रो , वॉटर गेम, स्मृति आधारित खेल और आई हैण्ड कोआर्डिनेशन आधारति डार्ट गेम के स्टॉल लगाए गए थे ।
बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस आनन्द मेला में भारत के स्वतन्त्रता सेननियों में अग्रणी, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के सर्वाधिक प्रिय रहे चाचा नेहरु की स्मृति में नेहरु गैलरी का आयोजन किया गया । जिसमें नेहरु जी के बचपन के चित्र , स्वतन्त्रता आन्दोलन के काल के सभाओं व रैलियों के छायाचित्र से लेकर प्रधानमन्त्री कार्यकाल के दौरान जनसभाओं व उनके जीवन से सम्बंधित अति दुर्लभ चित्रों का प्रदर्शनी था। यह प्रदर्शनी छात्रों अविभावकों यहाँ तक की शिक्षकों को भी पं० जवाहर लाल नेहरु के यथार्थ जीवन को जानने के लिए प्रेरित कर थी।
आनन्द मेला में आए छात्र , अविभावक और आगन्तुको ने सराहना की । खान – पीने का सामान स्वादिष्ट होने के साथ साथ सुपाच्य व पौष्टिक थे। विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों को आकर्षित कर रहे थे । नेहरु गैलरी हर किसी को प्रभावित किया ।समस्त कार्यक्रम की तैयारी विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस के जनास्वामी एवं प्राचार्या जी.आर.मधुलिका के मार्गदर्शन मे किया गया हैl उन्होंने कार्यक्रम की जमकर सराहना की और बाल दिवस की बच्चों को बधाई दी।