कलेक्टर की भी नहीं सुन रहे तहसीलदार ,बनाया दबाव, मजिस्ट्रेट जांच की मांग, पुलीस पर तहसीलदारों को भरोसा नहीं, कलेक्टर बोले आई जी की जांच रिपोर्ट का इंतजार करे।

बिलासपुर, जो मामला शांत हों सकता है उस मामले में तहसीदारो ने मोर्चा खोल दिया है , कलेक्ट्रेट पहुंच तहसीलदारों ने मैजिट्रेट जांच की मांग की है तहसीलदारों को सरकार पर भरोसा नहीं तभी तो पुलिस जांच से असंतुष्ट है और मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे है, कलेक्टर अवनीश शरण से मिलने पहुंचे तहसीलदारों को कलेक्टर ने कहा भांजी मामले की जांच आई जी करवा रहे है उसका इतंजार करे जांच में साफ़ होजाएगा की किसी गलती है , कलेक्टर से मिलने के बाद मीडिया से चर्चा में अध्यक्ष नीलमणि दुबे नेकहा की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की एक तरफ बोले कि पुलिस प्रशासन साथ है फिर भी मजिस्ट्रेट जांच की मांग संघ ने की है, साथ फिर आंदोलन की चेतावनी दी है, जिस मामले में आपसी समझ से काम हों सकता है उसमें पूरे तहसीलदारों ने कलेक्ट्रेट में। धावा बोल दिया और प्रशासन पर दबाव बनाया है , पुलिस पर भी दबाव बनाया है, काम छोड़ कर सभी तहसीलदार ज्ञापन देने पहुंचे थे, पहले धरना दिया फिर ज्ञापन दिया, मामल ठंडा होते नहीं दिख रहा है जबकि प्राथमिक तौर पर टी आई को हटा दिया गया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, नगर निगम की लापरवाही से लोग अशोक नगर के…
Cresta Posts Box by CP