एवीएम न्यू सैनिक स्कूल के छात्र हुए कानून व अधिनियमों से अवगत
“जिला सलाहकार(बाल संरक्षण) रूमाना खान ने लिया चाइल्ड सेफ्टी सेशन सत्र”
बिलासपुर,आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में बाल अधिकार और समाज मे व्याप्त बुराइयों से संरक्षण के तरीकों के साथ ही बाल हितैषी कानून की जानकारी (चाइल्ड सेफ्टी) के सन्दर्भ में एक सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें यूनिसेफ बिलासपुर के जिला परामर्शदात्री(सलाहकार) रुमाना खान ने विद्यालय के कक्षा नवमीं के छात्रों को चाइल्ड सेफ्टी से सम्बन्धित कानून और अधिनियमो के विषय में बताया। इसके साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) क्या है ? कौन – कौन से अवाञ्छनीय कार्य इसके तहत आते है इन सभी के विषयों में विस्तार से जानकारी प्रदान की । साथ ही शिकायत कहाँ करें इसके लिए हेल्प लाइन नम्बर उपलब्ध कराई और शिकायत करने की पूरी प्रक्रिया को समझाई । अपराध की पुष्टि हो जाने के बाद इस अधिनियम के तहत शारीरिक व आर्थिक दोनो प्रकार के सजा का प्रावधान है।
वह कई करेन्ट केस के विषय में भी बताया, जिस पर पॉक्सो अधिनियम लगा और उनको सजा मिली । इस शिक्षण सत्र के द्वारा छात्रों को सतर्क और जागरूक करना एवं उन्हें समाज में व्याप्त बुराइयों से अवगत कराना ।छात्रों ने इस सत्र के दौरान अपनी विशेष रूचि दिखाई। इस समस्त कार्यक्रम मे नौवीं कक्षा के शिक्षकगण सहित विद्यालय की प्राचार्या जी.आर मधुलिका भी उपस्थित रही।