विलासपुर, तालाब को पाटकर भाटिया द्वारा मैदान बना दिया गया था एसडीएम ने मामले में फिर से तालाब बनाने का आदेश दिया था लेकिन भाटिया शराब व्यापारी द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर , नगर निगम ने एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई करते हुए तालाब बनाना शुरू किया नगर निगम के इंजिनियर जुगल सिंह ने बताया कि इसका खर्चा कब्जा धारी से वसूला जाएगा , इसे तालाब बनाया जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन , तालाब की जमीन पर से कब्जा हटाया जा रहा है , अभी ये शुरुवात है शहर में जितने भी तालाब है जिन पर कब्जा उस पर अब प्रशासन ऐसे ही कार्रवाई करेगा। इससे आम लोगों के निस्तारण की समस्या भी खत्म होगी , सामाजिक , धार्मिक कार्यों में इन तालाबों का उपयोग हो सकेगा जल स्तर भी बढ़ेगा। हालांकि इस जमीन पर अभी भी कई भूमाफिया की नज़र है, भविष्य में इस पर कब्जा जमाने का प्रयास करेंगे , फिलहाल तो जिला प्रशासन ने एक तालाब को बचा लिया। इसी तरह सोनमणि वोरा ने भूमाफिया से बिलासा ताल को बचाया था जो आज ऑक्सीजन बन गया लोगो के घूमने फिरने की जगह के साथ एक आवक भी बन गई।