विनोबा नगर में निकली शालिग्राम की बारात, तुलसी विवाह के साथ भंडारा का आयोजन ।

*देवउठनी एकादशी पर किशन लाल , लक्ष्मी देवी अग्रवाल ने किया बारात का स्वागत, फिर गौदान *

बिलासपुर। बिनोवा नगर स्थित किशन लाल अग्रवाल तथा लक्ष्मी देवी के निवास में विधि विधान के साथ तुलसी पूजा का आयोजन किया गया ‌ । एकादशी के दिन तुलसी विवाह , की रस्म अदा की गई तथा उद्यापन का भी आयोजन किया गया ‌ । एकादशी पूजन व 26 एकादशी की कथा का सभी ने श्रवण किया। भगवान को प्रसन्न करने के लिए हवन यज्ञ किया गया सभी ने पूरे परिवार के सदस्य मिलकर महा आरती की। इसके पहले पहले भगवान शालिग्राम का 21 ब्राह्मण के ब्राह्मण सहित मंत्र उच्चारण के साथ शंख नाद करते हुए बारात निकाली गई ।बारात मैग्नेटो मॉल से प्रारंभ हुई जो किशन लाल अग्रवाल के निवास में पहुंची और यहां प बारात का पूरे विधि विधान के साथ स्वागत किया गया। और उसके बाद अग्रवाल परिवार के द्वारा यहां पर विधि विधान से विवाह की रस्म पूरी कराई गई। आज दूसरे दिन प्रात काल नाना प्रकार के दान किए गए एवं त्रिपुर सुंदरी गौ माता का पूजन एवं गौ दान अग्रवाल परिवार के द्वारा कियागया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुकेश अग्रवाल, मनीष-मोनिका अग्रवाल, सोनू-पूजा अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सिया अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधि में से विधायक अमर अकबर धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, दीपमाला कश्यप,प्रमोद नायक, पंकज सिंह, समीर अहमद, बाटु सिंह के अलावा अग्रवाल समाज से बजरंग केड़िया , डॉ अशोक अग्रवाल, डा सुनील केडिया,डा मनोज राय, डॉ पंकज तैमूडकर, डॉ भूपेंद्र कश्यप, डा लखन सिंह, डॉ राकेश मित्तल, डॉक्टर कृष्ण मित्तल, राजू सुल्तानिया, संजय सुल्तानिया ,विजय गुप्ता, राम किशोर चौधरी, राकेश गोयल राम अवतार अग्रवाल ,जुगल अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, विमलेश अग्रवाल क,मलेश अग्रवाल,  ,विजय दुर्गा सोनी ,रंगानादम,  गणेश रजक,के अलावा बोल बम समिति के काफी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं एवं अग्रवाल परिवार के मित्रगण श्रद्धालु परिवार के सदस्य एवं नाते रिश्तेदार एवं समस्त मित्तल परिवार हवन पूजन तथा भंडारा में शामिल हुए। आज दोपहर के बाद यहां भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। शास्त्रों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान सालिगग्राम, तथा तुलसी माता का विवाह हुआ था इसी दिन भगवान शयन से जागते हैं, और आज से शुभ कार्य मंगल कार्य देश में प्रारंभ होते हैं। । विवाह कार्यक्रम आज से पूरे देश में शुरू हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*गिरदावरी का सत्यापन करने खेतों में उतरे कलेक्टर* *खरीदी केन्द्र…
Cresta Posts Box by CP