बिलासपुर ,कलेक्टर अवनीश शरण ने खैरा आत्मानंद स्कूल ( मस्तुरी ब्लॉक) का किया औचक निरीक्षण। परिसर में गंदगी और शिक्षकों में स्वेच्छाचारिता का आलम। स्कूल प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक निलंबित।
कलेक्टर अवनीश शरण ने जयराम नगर आत्मानंद स्कूल ( मस्तुरी ब्लॉक) का किया औचक निरीक्षण। परिसर में गंदगी और शिक्षकों में स्वेच्छाचारिता का आलम। स्कूल प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक निलंबित।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय जयराम नगर ब्लॉक मस्तुरी
निलंबन की अनुशंसा वाले शिक्षकों के नाम –
1. श्रीमती एम मोइत्रा
प्राचार्य
2. मनोज कुमार तिवारी
व्याख्याता (एल बी)
3. सुश्री उषा महानंद
व्याख्याता (एल बी)
4. प्रदीप कुमार राठौर
व्याख्याता (एल बी)
5. श्री गणेश राम मिरी
संकुल समन्वयक।
सरकारी नौकरी पा कर कामचोरी करने की लगभग आदत बनते जा रही है और सरकार हर महीने लाखों रुपए तनख्वाह दे रही है लेकिन शिक्षक अपनी मनमानी में है ड्यूटी ही नहीं कर रहे जिसकी तनख्वाह पा रहे है उसी से बेईमान , आज बेरोजगार घूम रहे और जिनके पास नौकरी वो मुफ्त में सरकार की रोटी चाहते है कलेक्टर अवनीश शरण का बिलासपुर के लिए कलेक्टर होना बेहद सुखद है बेहतरीन प्रशासन का कलेक्टर अवनीश शरण उदाहरण है, शनिवार को छुट्टी के दिन कलेक्टर मस्तूरी के ग्रामीण इलाके में स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंच गए एसडीएम मस्तूरी अमित सिन्हा भी कलेक्टर साथ पहुंचे कलेक्टर के अचानक पहुंचने से पता चला शिक्षक , प्राचार्य गायब है स्कूलe गंदगी पसरी दिखी, कलेक्टर को स्कूल की अव्यवस्था देख कर भारी गुस्सा आया प्राचार्य , शिक्षक संकुल समन्वयक सबको निलंबित कर दिया।