बिलासपुर, रतनपुर महामाया के दर्शन करने आए पूर्व सीएम ने अपराध को लेकर विष्णु सरकार पर हमला बोला है। साथ ईवीएम पर सवाल उठाया है जितने वोट पड़े नही उतनी गिनती हो गई ,चुनाव हो गया बैटरी खत्म नहीं हुई मामले में ए आई सी भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत करेगी , ईवीएम भरोसा नहीं किया का सकता हमने पंचातय चुनाव बैलेट से कराए थे। पूर्व सीएम ने कहा बढ़ते अपराध से विष्णु का सुशासन तार तार हो गया है, पूर्व सीएम ने कवर्धा और लोहार डीह की घटना पर सरकार से जवाब मांगा है , क्या सरकार जैतखम काटने वाले के आरोपियों को पकड़ेगी, क्या सतनामी समाज के लोगो को जबरन गिरफ्तार करते रहेगी, क्या लोहारा डीह के 167लोगो को सरकार फांसी की सजा देना चाहती है इसलिए इनको फसाया है , मामले की जांच फिर से करेगी , प्रशांत साहू के खिलाफ क्या एफ आई आर दर्ज किया गया है,गरीबों के लिए कौन लड़ेगा गांव खाली बेकसूर जेल में हम भाजपा कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे है जो मारे गए उनके न्याय के लिए लड़ रहे है मुख्य्मंत्री गृह मंत्री बताए गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा , पुलिस कस्टडी में प्रशान्त साहू को पीट पीट मारा डाला जाता है उसके शहरी में चोट के निशान गवाह है, नक्सली मुठभेड़ पूर्व सीएम ने कहा की लोग फर्जी एकाउंटर की शिकायत कर रहे हैअपराध को लेकर पूर्व सीएम ने चुटकी भी की दोनो डिप्टी कंपीटिसन चल रहा है किसके जिले अपराध ज्यादा हो, बिलासपूर चाकुपुर बन गया है। नगरी निकाय चुनाव बैज और महंत के में नेतृत्व में होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया, रश्मि सिंह पूर्व विधायक महपौर रामशरण, सभापति शेख नजरुद्दीन, जावेद मेनन ,प्रमोद नायक, अभय नारायण, नरेंद्र बोलर,समीर अहमद विजय केशरवानी, शुधांशु मिश्रा राजेंद्र शुक्ला जितेंद पांडे शिव बालक कौशिक, सीमा पांडे नानक रेलवानी,सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।