जेल परिसर में चोरों का आतंक, जेल की गाड़ी चोरों ने उड़ाई।

बिलासपुर,सारंगढ़-बिलाईगढ़- उप जेल सारंगढ़ इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है । कुछ दिनों पहले अस्पताल में इलाज कराने गए बंदी के फरार होने के बाद अब सरकारी वाहन की चोरी की घटना सामने आई है। जेल में जेलर एस. एल. जांगड़े का किसी पर कोई नियंत्रण नही रह गया है। स्थानीय होने के कारण कोई भी इनको तवज्जो नहीं दे रहा और स्वयं भी कार्यों में रुचि नही ले रहे। यही वजह है की शासकीय कार्यों के लिए वाहन का उपयोग न कर निजी कार्य और परिवारजनों को घुमानें में जेल प्रहरी ईस्तमाल कर रहे हैं । यह हम नही बल्कि चोरी होने के बाद थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट ब्यां कर रही है । दरअसल उप जेल सारंगढ़ मे जेलर को शासकीय कार्यों के लिए मिली मोटर सायकल क्रमांक CG 02 -5188 को जेल प्रहरी भुनेश्वर पैंकरा 6 अक्टूबर को लेकर टिमरलगा क्षेत्र के नाथल दाई मंदिर गया था। जहां शासकीय मोटर सायकिल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रहरी ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराया है । फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी है । हम आपको बतादें की जेल वाहन का उपयोग निजी कार्यों के लिए नही होता ऐसे में वाहन को निजी कार्य के लिए दिया जाना प्रहरी के साथ जेलर की भी लापरवाही को दर्शाता है, जिसे उच्चधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। इस मामले मे प्रभारी अधीक्षक डॉ. आर. एल. सिदार से दूरभाष से चर्चा की गई जिसमें उन्होंने उच्चाधिकारियों के बाद कार्यवाही की बात कही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने रतनपुर महामाया का दर्शन किया…
Cresta Posts Box by CP