बिलासपुर, सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने रतनपुर महामाया का दर्शन किया इसके बाद भाटिया के डांडिया में पहुंचे देर रात सरगांव के महामेरु पीठ में दर्शन कर पूजा अर्चना की, मां महामाया के दर्शन कर प्रदेश में शांति खुशहाली की कामना की , महामेरु पीठ में जमीन में बैठ कर पप्रसाद ग्रहण किया इस दौरान संतो से बातचीत की ,सभी को नवरात्र की शुभकामना दी कहा हमर छत्तीसगढ में महामाया दाई के कृपा हे हम्मान मां ला दाई कहा कर बुलाथन जगतजननी दाई महामाया हमर दुख पीड़ा ला हरही जम्मो छत्तीसगढ के भाई बहनी ला दाई के तिहार नवरात्र के गाड़ा गाड़ा बधाई इस दौरान मनोज भंडारी, संजय , भरत,बॉबी सतीश, सुनील सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे