बिलासपुर,सीमेंट कम्पनियों द्वारा सीमेंट की बढ़ाई कीमतों को वापस लेने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिक्रिया ।
सीमेंट कम्पनियों ने कार्टेल बनाकर 03 सितम्बर से सीमेंट की कीमतों में 50 रुपए प्रति बोरी वृद्धि कर दी थी।
सीमेंट कम्पनियों की मनमर्जी के खिलाफ अग्रवाल ने 6 सितंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखकर बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की थी, सरकार ने सांसद के पहले के बाद 45रूपए बोरी कम हुई है, ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि इस कमी केबाद भी सीमेंट पुरानी दरों पर ही बिकना चाहिए ताकि जनता का दबाव कम हो , सरकारी काम काज में भी तेजी आयेगी।