बिलासपुर ,शनिवार आधी रात 3:00 बजे नशे में चकनाचूर दो युवा दीनदयाल मैग्नेटो मॉल चौक के समीप बाउंड्री की गई जमीन के बाहर टिन तिरपाल लगाकर किराए में चल रहे विवादित पान दुकान चाय बिरयानी सेंटर के समीप 11kv खंबे को ठोक कर किया क्षतिग्रस्त बिजली के तार से दुकानों में रखे सिलेंडर में विस्फोट पूरी चाल में लगी आग कुत्ते एवं मवेशी भी जल गए क्षतिग्रस्त वाहन बीजेपी झंडा लगा हुआ पूर्णता चकनाचूर एन युवक का पता ना गाड़ी का पता आखिर मामला अनसुलझी गुत्थी
मवेशी एवं चार कुत्ते वहां पर आग देने में जल गए और उसके बाद कहां गए जिसकी कोई खबर नहीं आसपास वालों का कहना है आग लगी है या लगवाई गई है गाड़ी एक्सीडेंट हुई है या जानबूझकर किया गया है यह एक अनुसूची पहले है ईतनी बड़ी घटना संबंधित थाना क्षेत्र को भी जानकारी नहीं ऐसा बताया जा रहा है,पशु क्रूरता जानवरों के जलने का जिम्मेदार कौन