सड़क पर गाड़ी खड़ा करके ट्रैफिक जाम करने वाले का फोटो खींच कर भेजे , पुलीस पकड़ेगी, एसपी रजनेश सिंह ने जारी किया वाटसेप नंबर।

*सुगम यातायात की दिशा में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की अभिनव योजना*
➖ *”चेतना,संकल्प,सुगम यातायात” का हुआ आगाज, जारी किए वाट्सअप नंबर 9479193015*

*बिलासपुर शहर में यातायात सुगम हो,सुरक्षित हो, इस दिशा में यातायात पुलिस हर संभव प्रयासरत है l*

*बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी बन चुका है और बिलासपुर का विस्तार लगातार होता जा रहा है, स्वाभाविक है तमाम प्रकार के वाहनों की संख्या भी सड़कों में बढ़ती जा रही है, इस स्थिति में सुगम यातायात बनाए रखना एक चुनौती से कम नहीं है, इसलिए अब यातायात पुलिस के अलावा आमजन भी सुगम, सुरक्षित यातायात की दिशा में पुलिस के भागीदार बन सकते हैं*

*इस योजना अनुसार कोई भी यातायात का शुभचिंतक शहर में कहीं भी “ट्रैफिक जाम” की सूचना, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की सूचना या ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु अपने कीमती सुझाव भी हम तक भेज सकता है।*

*इसके लिए वह यातायात का शुभचिंतक हमारे शासकीय मोबाइल नंबर➖9479193015 में उस स्थान की या संबंधित वाहन की नंबर सहित फोटो लेकर व्हाट्सअप कर सकता है और इस प्रकार की सूचना हमें प्राप्त होते ही यातायात का बल मौके पर तत्काल पहुंच कर,विधि संगत कार्यवाही करते हुए सुगम यातायात बहाल करेगा, यातायात सुगम बनाएगा,साथ ही साथ नागरिकों की सुविधा और सही उचित मार्ग से परिवहन करने हेतु सभी चौक पर लगे कैमरे में लगे पी0ए0 सिस्टम से अलाउंसमेंट कर चालको को अवगत भी कराया जायेगा।*

*यातायात के शुभचिंतकों के इस प्रयास से आम लोगों को जहां तत्वरित सुगम यातायात व्यवस्था मिलेगी,वहीं यातायात के नियमों के उल्लंघन कर्ताओं पर पुलिस का शिकंजा भी कसता नजर आएगा और इस प्रकार के व्हाट्सअप कर्ता की सूचना पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी।*

*इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह ने इस आशय का “पोस्टर लॉन्च” करते हुए कहा कि- “इस योजना से प्रदेश में बिलासपुर की एक अलग पहचान बनेगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
अमाली की खराब सड़क से स्कूली बच्चे परेशान। ााााााााााााााााााााााााााााा बिलासपुर,-…
Cresta Posts Box by CP