बिलासपुर,रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठके प्रदेश प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में संपन्न हुई। पहली बैठक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारी के संदर्भ में तथा दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आने वाले नगरीय निकाय, पंचायत के चुनाव के संबंध में तथा प्रदेश संगठन की गतिविधियों के संबंध में हुई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री, रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्र कुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत, डॉ. प्रेमसाय सिंह, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, , धनेश पाटिला, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, , सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक अरूण वोरा, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, सुबोध हरितवाल, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक धु्रव, प्रदेश कांग्र, प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा विभाग अध्यक्ष केशव चंद्रा प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष देवा देवांगन, उपस्थित थे।