डरावना… बेहद डरावना!
ऐसा मंजर छत्तीसगढ़ ने पहले कभी नहीं देखा है
ये सारी खबरें आज के ही अख़बार की हैं. एक एक खबर को पढ़िए.. और अपनी आत्मा से पूछिए क्या।
गृहमंत्री के गृह ज़िले में घर में आग लगा दी जा र ही है, एसपी को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है, अंधविश्वास में जाने जा रही हैं, कलेक्टर-एसप ी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया जा रहा है, चाकूबाज़ी तो गली-मोहल्लों का खेल हो गया है.
प्रदेश में न सरकार का इक़बाल है, न ही कानून का राज ये किसी को पता ही नही है