बिलासपुर,भारत सरकार द्वार एक अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसका थीम “स्वभाव स्वच्छता” – “संस्कार स्वच्छता” रखा गया है। जिसके अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने बैंक कर्मकारियो के साथ मिलकर बैंक परिसर में साफ सफाई किया। आशीष दुबे ने कहा की अपने आस पास को स्वच्छ रखने से मन प्रसन्न रहता है। स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य की कुंजी, स्वस्थ स्वास्थ्य हमारे जीवन की पूंजी है। हिस्सा स्वच्छ भारत अभियान का बने हम, स्वच्छ सुंदर भारत बनाने में दे योगदान हम। इस अभियान में रवि सिंह, शरद शर्मा, सुशील चंद्राकर, आशीष सोनी, भावना ठाकुर और इंदू पाटनवार शामिल हुए।