*हमारी संस्कृति में धोबी समाज की अहम भूमिका : कौशिक*
बिलासपुर,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने अंबिकापुर दौरे पर माँ महामाया माता के दर्शन कर गणपति धाम मे श्री गणेश की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए तत्पश्चात पौराणिक कथाओं में जिनका उल्लेखित हाथी पखना के भी दर्शन किए। इस अवसर पर सरगुजा संभागीय धोबी समाज महासम्मेलन 2024 के आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर श्री कौशिक ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में धोबी समाज की अहम भूमिका है। लेकिन अब हमें समय के हिसाब से चलना होगा, रूढ़ीवादी विचारों की जगह नई पीढ़ी को शिक्षित बनाकर बदलते दौर के मुताबिक अपनी सोच का विस्तार करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में स्वच्छ और सुंदर निर्माण करने वाला समाज, किसी का है तो वह धोबी समाज है, जो समाज में फैली मैल को धोने का काम करती है। यह सामाजिक आयोजन समाज से दूर दूर पर रह रहे लोगों को एक साथ खड़ा करने का और दूर है उसे समीप लाने का आयोजन है। हम जिस भी समाज के हो हमें हमेशा यह मान के चलना चाहिए कि कोई भी समाज छोटा या बड़ा नहीं होता, कोई कार्य या व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता। अपने समाज के जो प्रमुख काम, व्यापार है उसके करने में कभी संकोच ना करें। हमेशा सभी का कल्याणकारी भावना से सहयोग करें और उससे भी ऊपर उठकर समाज के लिए जो हमारे समाज के लिए कल्याणकारी हो वह कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संत गाडगे महाराज जब समाज में छुआछूत की भावना विद्यमान था उस समय जब अपने प्रयास में शिक्षा का उत्तम व्यवस्था किए हैं और शिक्षा का अलख जगाई,, वह हम सभी को स्वीकारने का गुण है, और अगर इस जगह पर समाजिक जन प्रण ले-ले कि समाज को नशा पान से दूर रख कर और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष हम अपने युवाओं को प्रशासनिक पद पर सुशोभित करने के लिए उनका सहयोग कर सहभागी बने तो यह निश्चित ही समाज के साथ-साथ राष्ट्र का भी नाम ऊंचा होगा। इस अवसर पर श्री चिंतामणी महाराज सांसद सरगुजा, राजेश अग्रवाल विधायक अम्बिकापुर, प्रबोध मिंज विधायक लुण्डा अजय तिर्की महापौर अम्बिकापुर, सहित समाज के प्रहलाद रजक तुलसी कौशिक सहित क्षेत्र के सभी सामाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।