बिलासपुर, कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने बलौदा बाजार की घटना में मंत्री औरभाजपा और सरकार के आरोपों पर विधायक देवेंद्र यादव ने सरकार के साथ मंत्री को खुली चुनौती दी है की दम है तो सरकार सबूत के साथ गिरफ्तार करे , निर्दोष लोगो को परेशान न करे , देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया की पुलिस निर्दोष लोगो को परेशान कर रहीं है लोग शिकायत कर रहे है उनका बेटा लापता है, किसी का भाई लापता है पुलिस की कार्यवाई से निर्दोष लोग परेशान हो रहे है पुलिस मामले की जांच करे सही तथ्य सामने आना चाहिए, समाज की बात को राजनीतिक रंग न दे, देवेंद्र यादव ने मंत्री को खुली चुनौती दी की आरोप न लगाए अगर मंच में उनकी एक भी फोटो दिखा दे तो मैं मंत्री जो बोलेंगे वो करने को तैयार हूं , देवेन्द्र यादव ने पुलिस पर आरोप लगाया की निर्दोष लोगो को पीटा गया कई लापता है।
