बिलासपुर , पत्रकार कालोनी के एक घर में गोहियां, इंग्लिश में इसे मॉनिटर लिजार्ट कहा जाता है। तीन से घर में घुसे गोहिया ने अंडे भी से दिए , डी एफ ओ, गणेश यू आर के निर्देश पर कानन के एस डी ओ राजपूत ने बिराकोना पत्रकार कालोनी में एक रेस्क्यू टीम भेजी टीम ने सीढ़ी के नीचे घुसे लगभग तीन फीट लंबे गोहीया को पकड़ कर रेस्क्यू किया गोहिया, रेस्क्यू टीम के राकेश सोनी एक ट्रेंड रेस्क्यू वर्कर है जो कानन की ओर से रेस्क्यू करते है। चुकी गोहिया दीवार में चिपक जाता और खींचने पर दीवार में और मजबूती से चिपक जाता है, इसलिए इसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ,सोनी के साथ सूरज सारथी ने भी रेस्क्यू में सहयोग किया।