बिलासपुर,राजस्व निरक्षक संतोष देवांगन को कलेक्टर ने निलाबित कर दिया , सीमांकन के लिए एक लाख रूपये लेने वाले आर आई को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है , राजस्व। मामले में शिकायत कम नही हों रही है, काम केलिए लोग परेशान हो रहे है और एसीबी को शिकायत कर रहे है एसीबी ने आर आई को गिरफ़्तार किया आर आई संतोष देवांगन ने सीमांकन के लिए ढाई लाख मांगा था उसकी पहली एक लाख रुपए देने तहसील पहुंचा था जैसे ही आर आई ने पैसा लिया एसीबी ने पकड़ लिया , एसीबी इसके पहले भी कार्यवाई करती रहीं है है लेकिन राजस्व के हालात सुधर नहीं रहे है बीजेपी ने वायवस्था सुधारने का वादा किया है लेकिन राजस्व अधिकारियों को सरकार के वादे से क्या मतलब लोग खुद परेशान हो कर अपनी समस्या का हल निकाल रहे है। कलेक्टर ने एसीबी की कार्यवाई के बाद आर आई को निलंबित कर दिया है।
