कांस्टेबल के सुसाइड के बाद पुलिस परिवार के लिए तनाव मुक्ति का प्रशिक्षण कार्यक्रम।

बिलासपुर पुलिस के द्वारा अभियान अकादमी के सहयोग से लाइफ स्कील डेवलोपमेण्ट कार्यक्रम
-पुलिस और पुलिस परिवार के लिए आयोजन
-लगातार ड्यूटी और काम का तनाव में पुलिस और पुलिस परिवार को तनाव मुक्त करने हेतु प्रशिक्षण
-अभियान अकादमी के प्रशिक्षक द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
-2024 परीक्षा में मेरिट लिस्ट (योग्यता सूची) वाले बच्चों का किया गया सम्मान

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के नेतृत्व में डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा और रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता के द्वारा पुलिस परिवार और पुलिस स्टाफ के लिये आयोजन किया गया जिसमें अभियान अकादमी के चेयरमैन श्री एन के मिश्रा, डायरेक्टर श्री संदीप मिश्रा, रिलेशनशिप मैनेजर रीमा गांगुली, ट्रेनर शिखा शुक्ला और अभियान अकादमी के कार्यकर्ता के द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की महिला बच्चे और पुलिस स्टाफ को लाइफ स्किल के जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा पुलिस परिवार की महिला बच्चों को तनाव मुक्त कैसे रहे और कैसे अपने परिवार को तनाव मुक्त रख सकते है कि जानकारी दी गयी, सुखद परिवार से बहुत कुछ तनाव कम करता है इसलिए पुलिस परिवार को इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया ताकि स्टाफ को तनाव मुक्त माहौल मिल सके और बच्चों को मेहनत कर अच्छी शिक्षा ले कर भविष्य में आईएएस आईपीएस और अन्य महत्वपूर्ण पदो पर नौकरी हेतु प्रयास कर उच्च पदो पे पदस्थ हो कर अच्छा काम करने हेतु प्रोत्साहित किये। अभियान अकादमी के ट्रेनर द्वारा उपस्थित बच्चों और महिलाओं को गेम्स के माध्यम से लाइफ स्किल के बारे में अभ्यास कराया गया और एक दूसरे के स्किल का उपयोग कर अपने में अच्छे गुणों को शामिल किया जाये, सभी से मिलने जुलने पर एक दूसरे से अच्छा व्यवहार करे और अपने गुणों और स्किल से दूसरे को प्रभावित कर उनको अच्छे कार्य करने हेतु प्रभावित करना।
ग्रामीण और दूरस्त क्षेत्रों में निवासरत बच्चे जो 2024 की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त जाने वाले विद्यार्थी रंजना मिश्रा, करीना भास्कर, सुभद्रा पांडेय, वंदना प्रजापति, वंदना अहीरवार, महेश्वरी यादव को पुलिस अधीक्षक और अभियान अकादमी द्वारा प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, राज्य पार्टी के नेता और लोक सभा प्रत्याशी सुदीप…
Cresta Posts Box by CP