13 लाख की मोटरसाइकिल में कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाली मोडिफाइड साइलेंसर लगी पाए जाने पर लाया गया ट्रैफिक थाने”


एएसपी एवं डीएसपी के नेतृत्व में मोटर व्हीकल एक्ट में अन्य कार्रवाई 10 मोडिफाइड साइलेंसर, 27 स्टाइलिश नंबर आड़े तिरछी नंबर, बिना नंबर पर कार्यवाही करते लाई गई मोटरसाइकिल ट्रैफिक थाने लाया गया।

बिलासपुर पुलिस (ट्रैफिक) द्वारा निरंतर की जा रही कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्यवाही,जिसके अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान सहायक उप निरीक्षक डी०डी०सिंह आरक्षक यासीन हुसैन द्वारा “कावासाकी निंजा 1000 एस०एक्स०” जिसकी कीमत लगभग 13 लाख मोटरसाइकिल जिसमें कर्कश ध्वनी उत्पन्न करने वाले मॉडिफाई प्रतिबंधित साइलेंसर लगी पाईं जाने पर थाना यातायात कार्रवाई हेतु लाया गया।

विदित हो की पूर्व में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर कर्कश ध्वनी उत्पन्न करने वाहन पर कार्यवाही एवं बिना नंबर, स्टाइलिश नंबर, नंबर प्लेट पर स्लोगन लिखने वाले वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, जिसके तारतम्य में एएसपी एवं डीएसपी ट्रैफिक द्वारा निरंतर करवाई की जा रही है एवं थाने लाकर ऐसे वाहनों के नंबर प्लेट सही किया जाकर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

बिलासपुर पुलिस (ट्रैफिक) द्वारा विभिन्न पेट्रोलिंग के दौरान एवं चौक चौराहा से 10 मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट एवं 27 ऐसे वाहन जिसमें नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से अंकित होना नहीं पाया गया एवं बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते पाए जाने पर थाना यातायात लाकर कार्यवाही की गई।

इस संबंध में एएसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर ने बताया कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार कार्यवाही निरंतर जारी है और किसी भी स्थिति में कर्कश ध्वनी उत्पन्न करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन,बिना नंबर वाहनों को छोड़ नहीं जाएगा, अतः वाहन चालक यातायात नियम के अंतर्गत ही अपने वाहनों को चलाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
थाना मस्तूरी में युवक के विरूद्ध हुई FIR आरोपी-अरविंद कुमार…
Cresta Posts Box by CP