बिलासपुर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो योजना पर काम शुरू होगया है, दूरदर्शिता के कारण अटल बिहारी को पूरा देश नमन कर रहा है , भाजपाई अटल अटल कर रहे है अटल के नाम से हो भाजपा में फिर जान दिख रही है, अटल बिहारी का व्यक्तिव बीजेपी के लिए ऑक्सीजन की तरह काम करता है, अटल बिहारी ने है पीएम सड़क योजना और नदी जोड़ो योजना अटल बिहारी बाजपेई की ही थी , इसको पूरा देश जनता है , छत्तीसगढ़ भाजपाई अटल अटल का नारा लगा रहे है ,कोई दूसरे नेता का नाम नहीं ले रहा है, क्यों कि छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता जानते है है अटल के नाम से ही आगे भविष्य है, काम भले मत हो लेकिन अटल का नाम ऊंचा रखना है तभी कल्याण है। हालाकि अटल चौक में अटल की मूर्ति लगा पाने में भाजपा का सुशासन फेल है, लेकिन कार्यकर्ता अटल चौक में जयंती मना रहे बिना कोई आडंबर के।