सड़कों के जाल से विकास का बिछेगा सुगम रास्ता : धरमलाल कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत करोड़ो रु से स्वीकृत विभिन्न सड़कों का किया भूमिपूजन।

पूर्व विधानसभा धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा के ग्राम मोहदा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत करोड़ों राशि की स्वीकृति से सड़क निर्माण कार्यों का स्थल पहुंचकर भूमिपूजन जिसके अंतर्गत 65.13 लाख रूपए की लागत राशि से स्वीकृत चोरहाभैना से कोटिया मार्ग ( 2.48 कि.मी. ), 36.61 लाख रूपए की लागत राशि से स्वीकृत मगरमच्छला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क मार्ग ( 1.55 कि.मी. ), 25.77 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत बरतोरी मुख्य मार्ग से कुवापाली पहुंच मार्ग (1.40 कि. मी. ), 78.82 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत मोहदा से अटरा पहुंच मार्ग ( 2.37 कि. मी.) के नवीकरण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मुख्य सड़क से हाई स्कूल छात्रावास शासकीय कार्यालय पक्का मार्ग आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा बरसात में कीचड़ का सामना ना करना पड़े इसलिए ठेकेदारों को गुणवत्ता से क्रांकीटीकरण निर्माण कार्य करने निर्देशित किया। सड़कों के जाल से विकास का सुगम रास्ता बिछेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जी, कोमल ठाकुर सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, कार्यकर्ता गण, विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
600 करोड़ की लागत से बनी दीपका, बरौद एवं छाल…
Cresta Posts Box by CP