बिलासपुर-कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लगभग सत्तर दिन से ऊपर होने को हैं, लेकिन सरकार और किसान संगठनों के बीच कोई सुलह की स्थिति नहीं दिख रही है. इस बीच आरएसएस से संबंधित किसान संगठन, भारतीय किसान संघ ने एक बार फिर आंदोलन में शामिल किसान संगठनों से अपील की है कि वह सरकार के प्रस्ताव पर विचार कर आवश्यक संशोधन पर जोर दें. एमएसपी के लिये कानून की मांग पर भारतीय किसान संघ भी अडिग है, लेकिन उसका का मानना है कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करना किसी समस्या का समाधान नहीं है और इसलिये यह मांग उचित नहीं है