
बिलासपुर – कृष्णा हॉस्पिटल में मरीज का ऑक्सीजन बंद करके मरीज को मारने का आरोप परिजनों ने लगाया है ,मामले में परिजनों ने इस लापरवाही के लिए हॉस्पिटल के संचालक जितेंद्र अग्रवाल पर हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की है। भाटापारा नयागंज की रहने वाली मृतक की पत्नी प्रीति सोनी ने एसपी कलेक्टर और सिविल लाइन थाना में शिकायत की है। प्रीति ने अपनी शिकायत में कहा है कि 18 अप्रैल को सांस की तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था, दो मई को डॉक्टर ने कुछ दावा मंगाई जिसके के लिए प्रीति ने विधायक शैलेष पांडेय से मदद मांगी । विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से बात की । प्रबंधन इससे नाराज हो गया
इसी बीच ऑक्सीजन बन्द होने की शिकायत प्रीति ने स्टाफ से की लेकिन किसी ने नही सुना। मृतक की पत्नी का आरोप है कि जानबूझकर आक्सीजन बंद किया गया जिससे उसके पति की मौत हो गई। जिसके लिए पूरी तरह से कृष्णा हॉस्पिटल जिम्मेदार है इनके खिलाफ अपराध दर्ज होना चाहिए।