बिलासपुर- शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन में एसपीएल ,बीपीएल और अंत्योदय के लोगो को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है।जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर टीकाकरण शुरू कर दिया है । हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने एक तिहाई एपीएल ,बीपीएल, और अंत्योदय को टीकाकरण के निर्देश दिए है ,स्टॉक की उपलब्धता ओर टीकाकरण किया जाएगा। टिकाकरण को लेकर कलेक्टर साराँश मित्तर ने बताया कि 18 + के एसपीएल ,बीपीएल और अंत्योदय को टिकाकरण किया जा रहा है अभी तक एक हजार से ज्यादा लोगो को टीका लगाया जा चुका है ,हमने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर स्थिति देखी है।
